Second, fourth and sixth semester students submitted answer sheets in law college | लॉ कॉलेज में दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराई

Second, fourth and sixth semester students submitted answer sheets in law college | लॉ कॉलेज में दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराई


शाजापुर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के विधि महाविद्यालय में ओपन बुक प्रणाली के तहत परीक्षा देने के बाद दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने 32 पेज और 16 पेज की उत्तर पुस्तिकाएं सोमवार को जमा कराई। उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने के बाद विक्रम यूनिवर्सिटी में नंबर भेजे जाएंगे। इसके बाद इनका परिणाम आएगा। उत्तर पुस्तिका के पेजों की संख्या को लेकर मामला यूनिवर्सिटी तक पहुंचा था और कुलसचिव को स्पष्टीकरण देना पड़ा था। सोमवार को दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने पेजों की संख्या के अनुसार उत्तर लिखकर पुस्तिकाएं जमा कराई। इनकी संख्या 150 से ज्यादा रही।



Source link