Suspended ejectors and bribes from farmers suspended patwari | किसानों से रिश्वत लेने वाले उचाड़ और सिकरी के पटवारी निलंबित

Suspended ejectors and bribes from farmers suspended patwari | किसानों से रिश्वत लेने वाले उचाड़ और सिकरी के पटवारी निलंबित


दतिया2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • एसडीएम ने की निलंबन की कार्रवाई, भास्कर ने उठाया था मु्द्दा

किसान कल्याण योजना के नाम पर 200-200 रुपए लेने पर इंदरगढ़ तहसील के उचाड़ और सिकरी हल्का पटवारी को किसानों से रुपए लेने के आरोप में सेंवढ़ा एसडीएम अनुराग निंगवाल ने सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन की कार्रवाई सोमवार को हुई।

बता दें कि सिकरी गांव के हल्का पटवारी सत्येंद्र राजपूत और उचाड़ हल्का पटवारी प्रमोद सिहारे किसान कल्याण योजना का लाभ दिलाने और आधार कार्ड लिंक करने के बदले में किसानों से 200-200 रुपए वसूल कर रहे थे। ग्रामीणों ने सिकरी पटवारी का वीडियो और फोटो खींच लिए थे। दैनिक भास्कर ने 27 सितंबर के अंक में किसान कल्याण योजना: आधार लिंक करने के बदले पटवारी ने मांगे 50 से 200 रुपए, किसानों ने रुपए देने का बना लिया वीडियो तो भाग, शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाश किया।

खबर पर संज्ञान लेकर इंदरगढ़ तहसीलदार ने दोनों पटवारियों को सस्पेंड करने का प्रस्ताव बनाकर सोमवार को सेंवढ़ा एसडीएम निंगवाल के पास भेजा। इसके बाद एसडीएम निंगवाल ने सिकरी पटवारी राजपूत और उचाड़ पटवारी सिहारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।



Source link