मुरैना10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वीडियो डालने वाला युवक।
- उपचुनाव से पहले जातिगत विद्वेष फैलाने सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो डालने का काम शुरू
इन दिनों सोशल मीडिया पर हाथों में बंदूक व गले में कारतूस का पट्टा डालकर एक युवक ने अपना वीडियो वायरल किया है। जिसमें वह खुद का नाम जंडेल सिंह कंषाना निवासी रिठौरा बताते हुए यादव समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा रहा है कि इन्हें सबक सिखाओ। इस मामले को लेकर यादव समाज के लोगों ने एडिशनल एसपी हंसराज सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
यहां बता दें कि जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। सोशल मीडिया पर जातिगत रूप से लोगों को अपमानित करने के षडयंत्र शुरू होने लगे हैं। हाल ही में एक सोशल साइट्स पर हाथों में 315 बोर की माऊजर बंदूक व गले में कारतूस का पट्टा डाले युवक का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में युवक खुद को जंडेल सिंह कंषाना निवासी रिठौरा बताते हुए कहा रहा है कि यादव व वैश्य वर्ग के लोग हमारी विरादरी के बारे में ज्यादा फालतू बात कर रहे हैं, इन्हें सबक सिखाओ। मेरे सिर पर 60 अपराध दर्ज हैं लेकिन यह लोग मुझे मिल नहीं रहे हैं। यादव समाज की ओर से एएसपी को सोमवार को सौंपे गए ज्ञापन में योगेश यादव, चंद्रपाल यादव, आयुष यादव सहित तकरीबन 50 से अधिक लोगों ने कहा है कि इस बदमाश पर कार्रवाई हो।
विरोधियाें के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे
वायरल हुए इस वीडियो पर पूर्व विधायक रघुराज कंषाना तत्काल एक्टिव हो गए। उन्होंने वीडियो को लेकर एसपी से बात की। साथ ही इस पूरे मामले की तह तक जाने की बात कही। पूर्व विधायक ने दैनिक भास्कर से चर्चा में कहा कि उपचुनाव से पहले कुछ असामाजिक तत्व सामाजिक विखंडन की तैयारी में हैं लेकिन हम विरोधियों के इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे।
ट्रैक्टर पर लिखा है बैसला, खुद को बता रहा कंषाना: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सबसे संदिग्ध बात यह नजर आ रही है कि वीडियो वायरल करने वाल युवक खुद को रिठौरा का कंषाना बता रहा है। जबकि खेत में खड़े जिस ट्रैक्टर पर बैठकर उसने अपना वीडियो शूट किया है, उसके ऊपर बैसला लिखा हुआ है। ऐसे में चर्चा यह भी है कि यह मुरैना विधानसभा में होने वाले उपचुनावों को देखते हुए जातिगत फूट डालने की एक साजिश है।