खिरकिया14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- पुलिस हाउसिंग बाेर्ड से भवन बनाने 23 लाख स्वीकृत, 8 माह में पूरा हाेना है काम
शहर के कुड़ावा रोड पर पुलिस चौकी भवन का निर्माण शुरू हो गया है। चौकी गठन के 7 साल बाद अब भवन बनाया जाएगा। एसडीओपी कार्यालय के बाजू में खाली पड़ी सरकारी जमीन के 16.80 मीटर लंबाई और 9.90 मीटर चौड़ाई हिस्से में भवन बनेगा। गृह विभाग ने पुलिस हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से भवन का निर्माण करने 23 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।
जुलाई माह में पुलिस चौकी भवन निर्माण के टेंडर खुले थे। इस दौरान एसपी मनीष अग्रवाल ने भवन की प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया था। निर्माण स्थल पर झाड़ियाें की सफाई के बाद जेसीबी से समतल किया गया। सोमवार को सब इंजीनियर प्रदीप यादव के सामने ठेकेदार के कर्मचारियों ने लेआउट डाला। यह सर्वसुविधायुक्त भवन 8 माह में बनकर तैयार होगा। इसमें पुलिस चौकी प्रभारी का कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, शौचालय आदि का निर्माण किया जाएगा।
भवन बनने के साथ स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा। चौकी के लिए 1 सब इंस्पेक्टर, 2 प्रधान आरक्षक और 8 सिपाही की पदस्थापना का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव को गृह विभाग से स्वीकृति मिलेगी। नए भवन का निर्माण पूरा होने के बाद स्टाफ भी मिलेगा। अभी चौकी में सब इंस्पेक्टर के अलावा गिनती का ही स्टाफ है।
लेआउट डाल दिए हैं
सब इंजीनियर सब इंजीनियर ने बताया खिरकिया पुलिस चौकी भवन निर्माण शुरू किया है। लेआउट डाल दिए हैं। भवन सभी सुविधाओं से युक्त होगा। भवन का निर्माण 8 माह में पूरा होना है।
2013 में शुरू हुई थी चाैकी
शहर में 16 सितंबर 2013 को पुलिस चौकी शुरू हुई थी। चौकी में शहर के 10 वार्ड व क्षेत्र के 34 गांव शामिल हैं। शहर में 7 सालों से पुलिस चौकी तहसील कार्यालय के पास नगर परिषद के सामुदायिक भवन में संचालित है। विभाग का खुद का भवन नहीं से अभी एक छोटे से सामुदायिक भवन में चौकी का काम चल रहा है। सामुदायिक भवन में जगह की कमी से एफआईआर छीपाबड़ थाने में ही दर्ज होती है। विभागीय भवन नहीं होने से पुलिस भी यहां सभी संसाधन भी नहीं जुटा सकी है।