श्योपुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर में शिक्षक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों ने शिक्षक को लॉन दिलाने के नाम पर करीब सवा तीन लाख रुपए की ठगी कर ली। लेकिन जब शिक्षक को लॉन नहीं मिला तो वह कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराने के लिए पहुंचे। पुलिस ने मामले में सोमवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार श्योपुर निवासी शिक्षक महावीर राठौर को 15 दिसंबर को 9990179856 से कॉल आया। ठग ने उन्हें 5 लाख 15 हजार रुपए का लॉन स्वीकृत कराने की ऑफर दी। इसके एवज में ठग ने उनसे ऑनलाइन 50 हजार रुपए निजी कंपनी के नाम पर जमा कराने के लिए कहा। शिक्षक महावीर राठौर ने उनके झांसे में आकर 50 हजार रुपए जमा करा दिए। बाद ठगों ने जीएसटी चार्ज 96 हजार 500 रुपए जमा कराने के लिए कहा।
महावीर राठौर के द्वारा यह राशि भी उक्त खाते में ट्रांसफर कर दी गई। बाद में ठगों ने उन्हें 15 लाख रुपए लॉन का झांसा देकर उनसे 3 लाख 25 हजार वसूल कर लिए। लेकिन जब महावीर राठौर को लॉन की राशि नहीं मिली तो वह खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे और कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराने के लिए पहुंचे। पुलिस ने सोमवार को मोबाइल नंबर 9990179856, 9971122937 सहित तीन अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।