Two teenagers who went to bathe die due to drowning in drain | नहाने गए दो किशोर की नाले में डूबने से मौत

Two teenagers who went to bathe die due to drowning in drain | नहाने गए दो किशोर की नाले में डूबने से मौत


कालापीपल15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राम लसुड़िया गौरी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लसुड़िया गौरी निवासी आजाद सिंह पिता मानसिंह उम्र 17 वर्ष तथा मनीष पिता जीवन सिंह उम्र 12 वर्ष गांव से बाहर स्थित नाले में नहाने गए थे। सुबह 10 बजे ग्रामीणों ने नाले पर कपड़े देखे। शंका होने पर खोजबीन की तो मनीष का शव मिला। इसके बाद आजाद का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों के शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया। परीक्षण के बाद शव परिजन काे सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।



Source link