University: Removal of Dr. Bagga who was weak in decision making | विवि : निर्णय लेने में कमजोर रहे डॉ. बग्गा को हटाया

University: Removal of Dr. Bagga who was weak in decision making | विवि : निर्णय लेने में कमजोर रहे डॉ. बग्गा को हटाया


उज्जैन11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • प्रोफेसर श्रेणी से पहले कुलसचिव होंगे डॉ. शुक्ला

विक्रम विवि में राज्य शासन ने फेरबदल करते हुए प्रभारी कुलसचिव डॉ. दिव्य कुमार बग्गा को हटा दिया है। उनके स्थान पर उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ डॉ. उदित नारायण शुक्ला को प्रभारी कुलसचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. शुक्ला मंगलवार को महाकाल दर्शन के बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे। 2 वर्षो से डॉ. बग्गा के हाथों में विक्रम विवि के कुलसचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन पेपर लीक कांड, फेलोशिप कांड, आवासों पर कब्जे सहित कई गंभीर मामलों में उनके द्वारा एक्शन नहीं लिया, जिससे उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी भी नाराज थे। उन्हें फिर से उपकुलसचिव के रूप में ही कार्य करना होगा।



Source link