शिवपुरी13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- परिवार परामर्श केंद्र ने कराया 6 प्रकरणों में समझौता
मैं तब तक आपके साथ नहीं जाऊंगी जब तक आप शराब छोडने का पक्का वादा नहीं कर लेते। सबके सामने वचन दो कि आज के बाद शराब नहीं पीओगे तो मैं आपके साथ हूं वरना आप स्वतंत्र है और मैं अपने मायके वालों के पास ही खुश हूं। पत्नी की यह बात पति ने सुनी तो वह सबके सामने बोला- हां मैं आज के बाद शराब नहीं पीयूंगा तुम घर चलो। इसके बाद पत्नी मान गई और पति-पत्नी में समझौता हो गया। यह वाक्या परिवार परामर्श केंद्र के शिविर के दौरान आया जिसमें पति-पत्नि की सहमति पर परामर्श केंद्र के सदस्यों ने भी उनका उत्साह वर्धन किया।
दरअसल परिवर्तित नाम देवकी और कुंजबिहारी की शादी अब से तीन साल पहले हुई थी लेकिन शराब पीने की लत के चलते पत्नी पति को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी और वह ढाई साल से अपने मायके में पिता के साथ रह रही थी। इसके बाद जब काउंसलरों ने पति को शराब छोड़ने की बात कही और सबके सामने उसने शराब आजीवन न पीने का संकल्प लिया तब कहीं जाकर पति-पत्नी के बीच समझौता हो सका। स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र के शिविर में कुल 17 प्रकरण लाए गए जिनमें 6 प्रकरणों में राजीनामा आपसी सामंजस्य और समझाइश से संभव हो गया।