पुलिस ने मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के अवधपुरी इलाके में एक सौतेली मां को उसके ही बेटे की हत्या (Murder) का मुख्य आरोपी बनाया गया है.
पुलिस टीम को छोटे के छोटे भाई सौरभ परसौदिया ने बताया कि 3 अज्ञात लोग अलग-अलग मोटर साइकिल व स्कूटी से आये थे, उन्होंने उसके भाई विजेन्द्र परसौदिया उम्र 35 साल की हत्या कर भाग गये है. घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास बारीकी से निरीक्षण किया गया, जिसमें आसपास के लोगों ने घटना स्थल पर किसी भी प्रकार का शोर शराबा होने से इंकार किया. बाकि रास्तों में भी घर-घर जाकर पूछताछ करने पर किसी भी व्यक्ति द्वारा बाइक व स्कूटी से मृतक के घर तरफ आने जाने की पुष्टि नहीं की गयी.
सीसीटीवी खंगाले गए
आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी किसी प्रकार से बताये हुलिया अनुसार व्यक्तियों के आने जाने की पुष्टि नहीं हुई. परिजनों से पूछताछ करने पर वह टाल मटोली कर कभी कुछ कभी कुछ बताने लगे. संदेह होने पर थाने लाकर पूछताछ करने पर बताया कि विजेन्द्र उसका सौतेला भाई है, जो घऱ में मेरी मां (विजेन्द्र की सौतेली मां) के ऊपर ही बुरी नियत रखता था. विजेन्द्र के अन्य महिलाओ से भी अवैध संबंध थे. आये दिन शराब पीकर लड़ाई झगडा करता था. घर में भी मां बाप से लड़ाई झगड़ा करता था, जिससे मां परेशान रहती थी. जब भी पिता कैलाश नारायण बाहर जाते थे तो विजेन्द्र मां से छेड़खानी करता था. बीते मंगलवार को जब पिता सुबह राजगढ़ चले गये तो विजेन्द्र मां से छेडखानी करने का प्रयास किया, जिससे मां ने अपने प्लान के मुताबिक लोहे की राड से सिर मे मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी मां नीलू और उसके बेटे सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है.