- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- 47 Newly Infected, 138 Patients Were Cured In The Day In The District, 54 From Itarsi, 21 From Hoshangabad, 29 Were Infected With Pipariya.
हाेशंगाबाद11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में मंगलवार काे काेराेना के 47 केस मिले हैं। राहत की भी बात है कि दाे दिनाें में 138 संक्रमिता काेराेना काे हरा कर घर पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कोविड केयर सेंटर इटारसी से 54, होशंगाबाद से 21, पिपरिया से 29, बनखेड़ी से 2, सिवनी मालवा से 10, साेहागपुर से 3, बीटीआई ज्ञानोदय से 4, पवारखेड़ा सेंटर से 9, बाबई से 6, इस तरह कुल 138 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में काेराेना पाॅजिटिव की संख्या 1711 पर पहुंच गई है। जबकि ठीक हाेने वाले 1229 हैं। जिले में 51 माैत हाे चुकी हैं। मंगलवार काे जिले में 1 बाबई, 3 बनखेड़ी, 24 इटारसी, 9 पिपरिया, 5 सिवनी मालवा, 5 साेहागपुर में पाॅजिटिव मिले हैं। बनखेड़ी में 4 कोरोना संक्रमित मिले है। अब एक्टिव केस की संख्या 27 हो गई है। मंगलवार काे पांजरा निवासी (17) वर्षीय 1 युवक, (45) वर्षीय नयाखेड़ा निवासी महिला, वार्ड 10 मेन बाजार में (55) वर्षीय सराफा व्यापारी एवं वार्ड 7 काली मंदिर के पीछे (35) युवक पाॅजिटिव मिला है। सिवनीमालवा में व्यापारी सहित तीन लाेगाें की काेराेना रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। बीएमओ डॉ. कांति बाथम ने बताया कोटलाखेड़ी की 25 वर्षीय गर्भवती महिला और पिपलिया में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। जेल रोड पर एक व्यापारी कोरोना संक्रमित मिला।
मीनाक्षी चौक स्थित बीमा कंपनी का मैनेजर संक्रमित
मीनाक्षी चौक स्थित निजी बीमा कंपनी के मैनेजर की भोपाल में पॉजिटिव रिपोर्ट आई। तहसीलदार निधि चौकसे ने मंगलवार को निजी बीमा कंपनी का ऑफिस बंद कराया। अब सैनिटाइजेशन करवाने के साथ मैनेजर के संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन किया जाएगा।