ABVP encircles students in Indus School for demanding fees on TC, more than 10 employees of DEO office held hostage for four hours | इंडस स्कूल में छात्रों को टीसी पर फीस मांगने के मामले में एबीवीपी ने घेरा, चार घंटे बंधक बने रहे डीईओ ऑफिस के 10 से ज्यादा कर्मचारी

ABVP encircles students in Indus School for demanding fees on TC, more than 10 employees of DEO office held hostage for four hours | इंडस स्कूल में छात्रों को टीसी पर फीस मांगने के मामले में एबीवीपी ने घेरा, चार घंटे बंधक बने रहे डीईओ ऑफिस के 10 से ज्यादा कर्मचारी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • ABVP Encircles Students In Indus School For Demanding Fees On TC, More Than 10 Employees Of DEO Office Held Hostage For Four Hours

इंदौर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डीईओ से फोन पर बात करने और आश्वासन मिलने के बाद कार्यकर्ताओं व पालकों ने परिसर के ताले खोले।

  • डीईओ ऑफिस के दोनों गेट पर लगाया ताला, पुलिस ने पहुंचकर डीईओ से करवाई बात, आश्वासन के बाद खोला गेट

शहर के एक सीबीएसई स्कूल में 90 के करीब छात्रों की टीसी देने के एवज में स्कूल प्रबंधन द्वारा 6 महीने की स्कूल फीस मांगे जाने के विरोध स्वरूप बड़ी संख्या में पालक और एबीवीपी कार्यकर्ता बुधवार को डीईओ कार्यालय पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग रखी। हालांकि दोपहर में कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो डीईओ वहां मौजूद नहीं थे। इस पर कार्यकर्ताओं ने गेट पर ताला लगा दिया और डीईओ कर्मचारी बंधक बन गए। लगभग 4 घंटे तक चले ड्रामे के बाद जब पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया, तब कहीं कार्यकर्ता और पालक वहां से रवाना हुए।

इंडस वर्ल्ड स्कूल प्रबंधन की मनमानी के विरोध में बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा स्कूल से टीसी लिया जा रहा है। इसके एवज में स्कूल प्रबंधन द्वारा पालकों से 6 महीने की फीस मांग जा रही है। इसके विरोध स्वरूप पालक और एबीवीपी कार्यकर्ता 10 दिन पहले डीईओ कार्यालय पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा था। एबीवीपी के कार्यकर्ता और पालकों का कहना है कि उस समय डीईओ संजय गोयल ने आश्वस्त किया था कि स्कूल प्रबंधन को मनमानी नहीं करने दिया जाएगा। 10 दिन बाद भी स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज पालक और एबीवीपी के कार्यकर्ता बुधवार दोपहर लगभग एक बजे डीईओ कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए परिसर के बाहर और अंदर दोनों के ही गेट पर ताला लगा दिया। इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस भी हस्तक्षेप करने पहुंच गई। हालांकि कार्यकर्ताओं की मांग थी कि जब तक डीईओ कार्रवाई का आश्वासन नहीं देंगे वे ताला नहीं खोलेंगे। ऐसे में शाम लगभग 4 बजे डीईओ से फोन पर बात करने और आश्वासन मिलने के बाद कार्यकर्ताओं व पालकों ने परिसर के ताले खोले और लगभग चार घंटे से बंधक बने डीईओ कार्यालय के कर्मचारी भी मुक्त हो पाए।



Source link