Camp set up for Aadhaar updation in NP campus | नप परिसर में आधार अपडेशन के लिए लगा कैंप

Camp set up for Aadhaar updation in NP campus | नप परिसर में आधार अपडेशन के लिए लगा कैंप


शुजालपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहरी क्षेत्र में आधार कार्ड अपडेशन पूर्ण होने तथा आधार कार्ड से मोबाइल लिंक न होने की वजह से योजनाओं से वंचित हो रहे आमजन को सुविधा देने नगर पालिका ने कार्यालय में आधार कार्ड अपडेशन का स्थाई कैंप शुरू कर दिया है। प्रतिदिन यहां दिव्यांग, पेंशन योजना के हितग्राही व अन्य आवेदक आधार कार्ड अपडेशन कराने पहुंच रहे हैं। अपडेशन कर रहे राहुल सिंदल ने बताया आधार कार्ड अपडेशन या नवीन आधार कार्ड बनाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है। निर्धारित शुल्क पर ही शहरवासियों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 1 घंटे में 4 लोगों का आधार कार्ड अपडेशन य नवीनीकरण हो पाते हैं। अब तक शुजालपुर नपा में 200 से अधिक का अपडेशन हो चुका है।



Source link