शिवराज ने कमलनाथ के लिए कहा-पहले अपने गिरेबां में झांककर देखें
CM शिवराज (Shivraj) ने कहा- सवाल साख का नहीं है, चुनाव का है. लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी होती है और जनता के आशीर्वाद से भाजपा (bjp) सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उप चुनाव की घोषणा होने के बाद न्यूज़ 18 को दिए अपने पहले इंटरव्यू में कहा सवाल साख का नहीं है, चुनाव का है. लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी होती है और जनता के आशीर्वाद से भाजपा सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि जनता के बीच उनकी पार्टी बीजेपी विकास और कल्याण के मुद्दे लेकर जाएगी. पूर्व की कमलनाथ सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा राज्य की जनता ने 15 महीने भी देखे हैं और अब 5 महीने भी देखे हैं.
पहले अपना गिरेबां देखें कमलनाथ
पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ पर सीधा हमला करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा वल्लभ भवन में खुद जिन्होंने सौदा किया हो, मध्य प्रदेश को बेच दिया, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. उनके मुंह से ऐसी बातें अच्छी नहीं लगती हैं.
PM से मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर शिवराज सिंह ने बताया कि बारिश और कीट के प्रकोप की वजह से राज्य की फसलों को बहुत नुकसान हुआ है. इसका आंकलन करने दो अलग अलग टीम गई थीं, इसकी जानकारी भी पीएम को दी है. इसके अलावा आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का ड्राफ्ट तैयार किया है वो भी पीएम को सौंपा है.केंद्रीय मंत्री सदानंदगौड़ा से यूरिया का कोटा बढ़ाने की मांग की है. इस साल मानसून अच्छा रहा था, फसलों का रकबा बढ़ गया है, इसलिए कोटा 19 लाख से बढ़ाकर 24 लाख मीट्रिक टन करने की मांग की है.