इंदौर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस बार सीईटी कोर्स के लिए 10 हजार 80 आवेदन आए हैं।
- सीईटी में शामिल 10 विभागों के 24 कोर्स की करीब 3 हजार सीटों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के सीईटी में शामिल 10 विभागों के 24 कोर्स की लगभग 3 हजार सीटों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इन कोर्स की सीटों का अलॉटमेंट गुरुवार को जारी होगा। तीन दिन में दस्तावेज और फीस जमा करना होगी।
कोरोना संकट के चलते छात्र को सारी प्रक्रिया ऑनलाइन करना होगी। प्रवेश मेरिट आधार पर दिए जा रहे हैं। इस बार सीईटी कोर्स के लिए 10 हजार 80 आवेदन आए हैं। ये पिछले कुछ सालों की तुलना में औसत 7 हजार कम हैं। 4 हजार छात्रों की मेरिट जारी हुई। 2 हजार छात्रों को मिल सकती हैं सीटें।
इन विभागों में मिलेगा एडमिशन
आईआईपीएस, आईएसएम, स्कूल ऑफ लॉ, इकोनाॅमिक्स, एसजेएमसी, स्कूल ऑफ फार्मेसी, कॉमर्स, डेटा साइंस।