अबू धाबी: आईपीएल 13 (IPL 13) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 15 रनों से हराकर दिल्ली की टीम का विजयी अभियान रोक दिया है. दिल्ली को मिली इस हार से हैदराबाद ने इस आईपीएल में अपनी पहली जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली को पहली हार का सामना करना पड़ा है.
लेकिन इस बीच हम आपको बताएंगे कि लगातार दो मैचों में जीत हासिल करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम आखिर किन कारणों से जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई.
पहले गेंदबाजी का फैसला हुआ गलत
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जोकि गलत साबित हुआ. दिल्ली के गेंदबाज 9 ओवर तक सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का एक भी विकेट गिराने में नाकाम रहे. जिसका नतीजा यह रहा कि सनराइजर्स के ओपनर्स डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट लिए 9.3 ओवर में 77 रन जोड़ दिए.
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत रही खराब
सनराइजर्स की ओर से दिए गए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का विकेट गंवा दिया. इसके साथ ही पावरप्ले में दिल्ली ने एक विकेट के नुकसान पर महज 34-1 रनों का स्कोर बनाया.
कप्तान श्रेयस अय्यर की खराब पारी
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस मैच में बेहद खराब बल्लेबाजी की. अय्यर इस मुकाबले में हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आए और आलम यह रहा कि वह 21 गेंदों में मात्र 17 रन बनाकर एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेल कर आउट हो गए.
अहम मौके पर पंत और हेटमायर का आउट होना
नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) और शिमरोन हेटमायर ने दिल्ली की पारी को संभालने के पूरी कोशिश की. लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में जब दिल्ली कैपिटल्स को इन दोनों की सख्त जरूरत थी, तब पंत और हेटमायर एक के बाद एक करके आउट होकर पवेलियन चले गए.
दिल्ली कैपिटल्स ने की धीमी गति बल्लेबाजी
टी20 क्रिकेट में 163 रनों का टारगेट अमूमन औसतन माना जाता है. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपनी धीमी गति से बल्लेबाजी की वजह से इस लक्ष्य को बड़ा बना लिया था. जिसकी बदौलत अंत में दिल्ली की टीम जीतने के लिए आखिरी ओवर में 26 रनों की दरकार रही और टीम मुकाबले को 15 रनों से हार गई.