Honda H’Ness-CB350
Honda H’Ness CB 350 Launch : होंडा मोटर्स ने CB लाइन-अप में आज H’Ness CB 350 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है. रॉयल एनफील्ड की तुलना में होंडा की इस बाइक में कई मॉडर्न फीचर्स हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 30, 2020, 6:06 PM IST
Honda H’Ness CB 350 की स्टाइलिंग और थीम भी रेट्रो क्रुजर ट्रेंड को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह सीबी रेंज की अन्य बाइक्स की तरह ही है. कंपनी ने इस बाइक को फेस्टिव सीजन के ठीक पहले लॉन्च किया है. साथ ही इसके लिए अब बुकिंग भी शुरू हो गई है.
उपलब्ध होंगे दो वैरिएंट
नई Honda H’Ness की कीमत 1.90 लाख रुपये होगी और इसकी बिक्री प्रीमियम रेंज के तहत की जाएगी. नई H’Ness बिग विंग लेबल की सबसे सस्ती बाइक होगी. कंपनी से DLX और DLX Pro वैरिएंट में पेश करेगी. कलर की बात करें तो इसमें 6 विकल्प मिलेंगे. हालांकि, DLX Pro वैरिएंट के लिए ही डुअल टोन कलर्स उपलब्ध होंगे.यह भी पढ़ें: अब ड्राईवरों को परेशान नहीं करेगी ट्रैफिक पुलिस, कल से बदल जाएंगे ये नियम
अगले महीने स्टोर्स तक पहुंच जाएगी नई बाइक
कंपनी ने इस बाइक की प्री-बुकिंग (Honda H’Ness pre-booking) प्रोसेस को पहले ही शुरू कर दिया गया है. इसके लिए 5,000 रुपये का टोकेन अमाउंट जमा करना होगा. होंडा का दावा है कि अगले महीने से यह बाइक स्टोर्स में उपलब्ध हो जाएगी.
नई CB350 में DRLs के साथ नियो-क्लासिक LED हेडलाइट होगा. इस बाइक में टेलिस्कोपिमक सस्पेंशन और ब्लैक कलर में एलॉय व्हील्स होंगे. इसमें सिंगल सीट ही उपलब्ध होगा, जिसको लेकर कंपनी का कहना है यह बेहतर क्रुजिंग एक्सपीरिएंस देगा.
क्या है इंजन की खासियत
H’Ness CB350 में 348.36 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन होगा. यह इंजन 5,500 rpm पर 20.8 PS की मैक्सिमम क्षमता देगा. 3,000 rpm पर यह क्षमता 30 Nm टॉर्क का होगा. कंपनी का दावा है कि इस इंजन को हाल्फ-डुपलेक्स क्रैडल फ्रेम पर माउंट किया गया हे. इसमें पहले पहिये में 310mm का डिस्क और पिछले पहिये में 240mm का डिस्क लगा है.
यह भी पढ़ें: खरीदें इलेक्ट्रिक कार और पाएं सब्सिडी! Tata, Mahindra से लेकर MG मोटर की 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक कार
क्या है सबसे खास फीचर?
फीचर्स की बात करें तो कंपनी अब रॉयल एनफील्ड से आगे बढ़कर कई मॉडर्न फीचर्स पेश कर रही है. इसमें होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम भी होगा. इससे राइडर को ब्लुटूथ के जरिए अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट करना होगा. इसके लिए डेडिकेटड मोबाइल एप्लीकेशन भी होगा. इस नये फीचर की मदद से राइडर फोन कॉल्स, नैविगेशन म्युजिक प्लेबैक और इनकमिंग मैसेज को हैंडल की बायीं तरफ से एक्सेस किया जा सकता है.