Hospitals will have to put a list of Corona treatment rates over the counter | अस्पतालों को काउंटर पर लगानी होगी कोरोना के इलाज की दरों की सूची

Hospitals will have to put a list of Corona treatment rates over the counter | अस्पतालों को काउंटर पर लगानी होगी कोरोना के इलाज की दरों की सूची


भोपाल18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम को इलाज की दरों की जानकारी रिसेप्शन काउंटर पर लगानी पड़ेगी। यही नहीं, मरीज और मरीज के परिजनों के मांगने पर इसकी जानकारी भी देनी होगी। स्वास्थ विभाग ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं। पूर्व तय की गई दरों से 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए।



Source link