Kashmir cricketer Abdul Samad’s entry in IPL; Former India cricketer Irfan Pathan said – will go on to become a big all-rounder | कश्मीर के क्रिकेटर अब्दुल समद की आईपीएल में एंट्री; भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान बोले- आगे चल कर बड़ा ऑलराउंडर बनेगा

Kashmir cricketer Abdul Samad’s entry in IPL; Former India cricketer Irfan Pathan said – will go on to become a big all-rounder | कश्मीर के क्रिकेटर अब्दुल समद की आईपीएल में एंट्री; भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान बोले- आगे चल कर बड़ा ऑलराउंडर बनेगा


  • Hindi News
  • Sports
  • Kashmir Cricketer Abdul Samad’s Entry In IPL; Former India Cricketer Irfan Pathan Said Will Go On To Become A Big All rounder

दुबई26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू और कश्मीर क्रिकेट बोर्ड के लिए काम करते हुए पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने, अब्दुल समद को बहुत करीब से देखा है। (फोटो-आईपीएल)

  • कश्मीरी क्रिकेटर अब्दुल समद ने अबतक, घरेलू क्रिकेट में 12 टी-20 मैचों में 42 की औसत से 252 रन बनाए हैं
  • हैदराबाद की ओर से आईपीएल में अपना पहला मैच खेलते हुए समद ने 7 गेंदों का सामना किया और 171 की स्ट्राइक रेट से 12 रन बनाए

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार की रात आईपीएल-13 का 11वां मैच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने दिल्ली को हराकर, इस सीजन में जीत का खाता खोला। इस मैच में कश्मीरी क्रिकेटर अब्दुल समद की एंट्री हुई। कश्मीर के अब्दुल समद ने हैदराबाद की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया। हालांकि, समद को मैच में बैटिंग का ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन कुल मिली 7 गेंदों में वे 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

पावर हिटर हैं समद

18 साल के अब्दुल समद आईपीएल में खेलने वाले तीसरे कश्मीरी हैं। समद पावर हिटिंग बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि कश्मीर का यह क्रिकेटर बड़ा ऑलराउंडर साबित हो सकता है। इरफान जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं, और वे अब्दुल समद का खेल करीब से देख चुके हैं।

डोमेस्टिक टी-20 में शानदार रिकॉर्ड

अब्दुल समद जब बल्लेबाजी करने आए तब, हैदराबाद का स्कोर 17.5 ओवर में 144 रन था। यानी, समद जब क्रीज पर आए तो सनराइजर्स की पारी की 13 गेंदें बाकी थीं। अब्दुल समद को इनमें से 7 गेंदें खेलने को मिलीं।समद ने 7 गेंदों का सामना किया और एक छक्का और एक चौका के मदद से 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

समद ने अबतक 12 घरेलू टी-20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 इनिंग में बल्लेबाजी की है। समद ने 12 मैचों में 42 की औसत से, 252 रन बनाये हैं। नाबाद 76 रन उनका बेस्ट स्कोर है। इस दौरान समद की स्ट्राइक रेट 137.70 की रही है।





Source link