Kavache transferred from SDM to CEO | एसडीएम से जिपं सीईओ बने कवचे का देवास तबादला

Kavache transferred from SDM to CEO | एसडीएम से जिपं सीईओ बने कवचे का देवास तबादला


आगर-मालवा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • अपर कलेक्टर बनाए गए, सोमवार को लिया था जिला पंचायत जा कर चार्ज

एसडीएम से आगर जिला पंचायत सीईओ बनाए गए महेंद्र सिंह कवचे तबादला मंगलवार को देवास कर दिया गया। कवचे को देवास में अपर कलेक्टर बनाया गया है। 10 जनवरी 2018 को आगर एसडीएम का चार्ज लेने वाले कवचे का जुलाई 2020 में प्रमोशन हो गया था। कवचे को नई पद स्थापना का इंतजार था। इधर सीईओ अंजली जोसेफ का 20 सितंबर को नर्मदापुरम संभाग के होशंगाबाद में डिप्टी कमिश्नर के पद पर स्थानांतरण कर दिया गया था।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 27 सितंबर को जारी की गई 29 प्रशासनिक अधिकारियों की स्थानांतरण सूची में कवचे का नाम भी शामिल था। आदेश मिलने के बाद कवचे ने जिला पंचायत पहुंचकर पदभार भी ग्रहण कर लिया था। पदभार ग्रहण करने के 24 घंटे बाद ही नया आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया। अवर मुख्य सचिव कार्मिक ब्रजेश सक्सेना के हस्ताक्षर से जारी हुए आदेश सूची में तीन एडीएम स्तर के अधिकारी शामिल हैं। जिले में यह पहला मौका है जब किसी प्रशासनिक अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के 24 घंटे बाद स्थानांतरण हुआ हो।



Source link