खिरकिया11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- खालवा ब्लाॅक के ढकोची का निवासी है आरोपी
बारंगी बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी की हत्या के आरोपी को छीपाबड़ पुलिस बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी। पुजारी नारायण गिरी महाराज (80) की हत्या का आरोपी कल्लू उर्फ रामराज पिता शोभाराम कोरकू (18) मूलरूप से खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक के ढकोची का निवासी है। 23 सितंबर की रात को पुजारी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। आरोपी बारंगी के नयापुरा मोहल्ले में परिवार के साथ रहता है। टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ जारी है। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश करेंगे। आरोपी की निशानदेही पर नाले में फेंका गया बाबा का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त लकड़ी भी जब्त की है। एसडीओपी ने बताया की खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपए की इनामी राशि का प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है।