Prajapati society asked the government for land in the city | प्रजापति समाज ने शासन से शहर में मांगी जमीन

Prajapati society asked the government for land in the city | प्रजापति समाज ने शासन से शहर में मांगी जमीन


श्योपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शासन से भूमि आवंटित कराने की मांग करते प्रजापति समाज के लोग।

प्रजापति समाज ने जिला प्रशासन से सामाजिक उपयोग के लिए शहर में जमीन आवंटित किए जाने की मांग की है। इस संबंध में प्रजापति समाज के युवकों ने पहल करते हुए कलेक्टर को मांग पत्र भेजा है। प्रजापति समाज के लोग पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय के निवास पर भी पहुंचे। प्रजापति समाज को सामाजिक आयोजनों के लिए जगह की कमी खटकने लगी है।

सामुदायिक उपयोग के लिए समाज को शासन से भूमि आवंटन कराने का प्रस्ताव समाज ने पारित किया है। ताकि समाज के बच्चों को शहर में पढ़ने के लिए आवास की सुविधा के साथ ही सामाजिक मांगलिक कार्यों में सहूलियत मिल सके। श्री विजय ने भूमि आवंटन के लिए शासन के समक्ष समाज द्वारा की जाने वाली कार्रवाई से अवगत कराया। उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भरोसा दिया है।



Source link