SDM caught tractor trolley filled with sand and mafia pelted stones on the way | एसडीएम ने पकड़े रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली तो माफिया ने छुड़ाने बीच रास्ते में किया पथराव

SDM caught tractor trolley filled with sand and mafia pelted stones on the way | एसडीएम ने पकड़े रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली तो माफिया ने छुड़ाने बीच रास्ते में किया पथराव


दतिया17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • लांच थाना क्षेत्र के तिगरू रोड की घटना, तीन पर मामला दर्ज

सेंवढ़ा में एसडीएम अनुराग निंगवाल द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर लगातार की जा रही कार्रवाई से रेत माफिया परेशान हैं और अब हमला भी करने लगे हैं। एसडीएम ने सोमवार-मंगलवार रात लांच थाना क्षेत्र के तिगरू गांव के रोड पर रेत से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े और लांच थाने पर ले जा रहे थे तभी रेत माफिया बाइकों पर सवार होकर आए और ट्रैक्टरों को वापस ले जाने के लिए एसडीएम व अन्य अफसरों पर पत्थर बाजी की। माफियाओं ने गाली गलौज भी लेकिन ट्रैक्टर छुड़ाने में असफल रहे। एसडीएम ने रात में तीनों ट्रैक्टरों को लांच पुलिस के सुपुर्द किया और प्रकरण दर्ज कराया।

एसडीएम निंगवाल ने बताया कि वे सोमवार-मंगलवार रात 3 बजे तहसीलदार के साथ लांच थाना क्षेत्र में घूम रहे थे तभी पाली सुनारी की तरफ से रेत से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली आते दिखाई दिए। तीनों ट्रैक्टर ड्राइवरों से रेत के संबंध में दस्तावेज मांगे लेकिन किसी के पास दस्तावेज नहीं मिले। जिस पर एसडीएम और तहसीलदार के ड्राइवर तीनों ट्रैक्टरों को लेकर लांच थाने जा रहे थे।

सबसे आगे एसडीएम, बीच में ट्रैक्टर और सबसे पीछे तहसीलदार का वाहन चल रहा था। तभी तीन-चार बाइकों पर सवार लोग वहां आ गए और पत्थरबाजी, गाली गलौज शुरू कर दी। चूंकि एसडीएम के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद था इसलिए आरोपी रेत माफिया पत्थरबाजी और गाली गलौज करने के बाद भाग निकले। करीब साढ़े तीन बजे एसडीएम निंगवाल ने ट्रैक्टरों को लांच पुलिस के सुपुर्द किया।

साथ ही आरोपी अन्नू रावत, विक्रम रावत, रिंकू रावत निवासी गोराघाट पर प्रकरण दर्ज कराया। बता दें कि इससे पहले रविवार-बुधवार रात देभई पुलिस चौकी पर एएसआई द्वारा रेत से भरे ट्रैक्टरों को अपनी सुपुर्दगी में लेने से मना करते हुए गाली गलौज की थी। सोमवार को एसपी अमन सिंह राठौड़ ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया था।



Source link