Swadeshi Jagran Manch organized Artha and employment generation ceremony, PPE kits are not only producing, they are also exporting: Garg | स्वदेशी जागरण मंच ने अर्थ और रोजगार सृजन समारोह का आयोजन, पीपीई किट उत्पादन ही नहीं कर रहे, निर्यात भी करने लगे : गर्ग

Swadeshi Jagran Manch organized Artha and employment generation ceremony, PPE kits are not only producing, they are also exporting: Garg | स्वदेशी जागरण मंच ने अर्थ और रोजगार सृजन समारोह का आयोजन, पीपीई किट उत्पादन ही नहीं कर रहे, निर्यात भी करने लगे : गर्ग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Harda
  • Swadeshi Jagran Manch Organized Artha And Employment Generation Ceremony, PPE Kits Are Not Only Producing, They Are Also Exporting: Garg

हरदा15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर स्वदेशी जागरण मंच ने अर्थ और रोजगार सृजन समारोह का आयोजन किया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ। लॉकडाउन में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वालों का सम्मान किया। यह कार्यक्रम होशंगाबाद जिला संयोजक विशाल गोलानी के संचालन में हुआ। मुख्य वक्ता एलएनसीटी कॉलेज के प्रोफेसर अनुज गर्ग ने कहा कि देशवासियों को विदेशी प्रोडक्ट और स्वदेशी प्रोडक्ट की जानकारी रखना चाहिए, तभी हम अपना भारतीय उत्पाद चुन सकेंगे। उन्होंने कहा कि पीपी किट पहले भारत में नहीं बनती थी, लेकिन कोरोना के चलते जब इसकी बहुत आवश्यकता महसूस होने लगी, तब इसका निर्माण भारत में ही शुरू किया। जिसे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिला।

आज के समय में भारत पीपीई किट का केवल उत्पादन ही नहीं कर रहा है बल्कि इसे निर्यात भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक और डिजिटल क्रांति का हमें उपयोग कर लाभ लेना चाहिए। स्वदेशी का मतलब सिर्फ स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से ही नहीं होता बल्कि इसे अंतरात्मा से अपनी दिनचर्या और कार्यशैली में भी आत्मसात करने की जरूरत है।

हमे सोच बदलनी चाहिए : विदेशी वस्तुएं ही अच्छी नहीं होती, स्वदेशी वस्तु भी उनसे बेहतर होती है : जैन

नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा कि आज उन लोगों का सम्मान किया है। जिन्होंने लॉकडाउन में अपने कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया। साथ ही गरीब और असहाय लोगों को राशन भोजन भी उपलब्ध कराया। सही मायने में वे श्रेय और सम्मान के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी मानसिकता और सोच बदलने की जरूरत है। विदेशी वस्तुएं ही अच्छी नहीं होती, स्वदेशी वस्तु भी उनसे बेहतर होती है।

इसके हमारे आसपास कई उदाहरण है। कार्यक्रम में मंच की राष्ट्रीय महिला सह प्रमुख अलका सैनी ने अन्य लोगों से उद्यमियों के कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कहीं। इसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में डॉ. योगेश मोहन सेठा, ऋषिकांत पटवा, सत्या चौहान, योगी अग्रवाल, रामगोपाल साहू, संदीप साहू, अजीत राजपूत, प्रकाश आहूजा, मुकेश गौर, आशुतोष गोस्वामी, अनूप मित्तल, हितेश राजोरिया, इंद्र मोहन दुबे, रितेश विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इनका हुआ सम्मान : मंच के जिला संयोजक नरेंद्र भाटी ने बताया कि रवि लाल पटेल, शैलेंद्र रघुवंशी, नटवर पटेल, सुनील विश्वकर्मा, सुनील अग्रवाल, संकल्प जैन, सुरेश विधानी, दीपक भाटी, समर्थ सिंघल का सम्मान किया।



Source link