The blankets will be provided free of cost in the hospital from October 2 | 2 अक्टूबर से अस्पताल में मिलेगी कंबलों की नि:शुल्क सुविधा

The blankets will be provided free of cost in the hospital from October 2 | 2 अक्टूबर से अस्पताल में मिलेगी कंबलों की नि:शुल्क सुविधा


दतिया11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन की बैठक में हुआ निर्णय

गांधी जयंती दिवस से जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों और जरूरतमंदों को नि:शुल्क कंबल की सुविधा दी जाएगी। यह निर्णय मंगलवार को अंगूरी बैराज पर आयोजित इंटरनेशनल रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष डाॅ. हेमंत जैन द्वारा की गई। बैठक में सर्वप्रथम रोटे. अशोक सोनी के असमय निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की गई जिसमें आगामी 2 अक्टूबर विश्व अहिंसा दिवस गांधी जयंती से मरीजों के परिजनों एवं जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क कंबल की सुविधा दी जाएगी। चेयरमैन पब्लिक इमेज मध्यप्रदेश रोटे. पंकज जड़िया ने प्रस्ताव रखा कि दतिया में रोटरी क्लब द्वारा निःशुल्क शव वाहिनी वैन की सेवा प्रारंभ की जाए।

जिसे सभी रोटेरियन ने सहमति व्यक्त करते हुए यह सेवा आगामी समय में जल्द प्रारंभ करने की बात कही गई। बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। संचालन महेंद्र पाठक ने किया। इस दौरान डॉ. दिनेश सामनानी, रविकांत, क्लब कोषाध्यक्ष तन्मय मिश्रा, डॉ. एके खरे, संतोष आदि मौजूद रहे।



Source link