Third place in Harda MP in Dirt Bharat Chheda campaign, number 458 out of 500 | गंदगी भारत छाेड़ाे अभियान में हरदा मप्र में तीसरे स्थान पर, 500 में से 458 नंबर

Third place in Harda MP in Dirt Bharat Chheda campaign, number 458 out of 500 | गंदगी भारत छाेड़ाे अभियान में हरदा मप्र में तीसरे स्थान पर, 500 में से 458 नंबर


हरदा16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • 25 हजार से 1 लाख तक की आबादी के निकायों में हरदा नपा के ऊपर सिर्फ राधौगढ़ और गंजबासौदा, अभियान 16 से 30 अगस्त तक चला

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के बाद अब हरदा नगर पालिका ने गंदगी भारत छाेड़ाे अभियान में मध्यप्रदेश में बेहतर प्रदर्शन किया है। अभियान में हरदा नपा तीसरे स्थान पर रही है।

500 अंकों की गंदगी भारत छाेड़ाे प्रतियोगिता में 25 हजार से 1 लाख की आबादी वाली प्रदेश के 94 नगरीय निकायों में हरदा ने 458 अंक हासिल किए हैं। ग्वालियर की राधौगढ़ 480 अंक के साथ पहले, गंजबासौदा 459 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। गंजबासौदा ने हरदा से 1 अंक अधिक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। मप्र में 16 से 30 अगस्त तक गंदगी भारत छाेड़ाे अभियान चलाया गया। अभियान में स्वच्छता की शपथ, व्यक्तिगत शौचालयों का रखरखाव, कचरे के ढ़ेर काे हटाने, नाे-प्लास्टिक और 4-आर काे लेकर जागरूकता, काेविड-19 और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम हुए। इसमें नपा ने सक्रियता दिखाई। 5 चरणों में से प्रत्येक चरण में 100-100 नंबर रखे गए।

इसमें हरदा नपा काे प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। स्वच्छ सर्वेक्षण में भी हरदा नपा ने प्रदेश (50 हजार से 1 लाख तक में) की 28 नगरीय निकायों में चाैथा और देश की वेस्ट जाेन की 149 नगरीय निकायों में 27वां स्थान हासिल किया था।

गंदगी भारत छाेड़ाे अभियान : अधिकारी के दाैरे और स्वच्छ मंच के मिले पूरे 100-100 नंबर
स्वच्छ भारत सर्वेक्षण की ही तरह गंदगी भारत छाेड़ाे अभियान- मध्यप्रदेश में भी अलग-अलग स्तर पर नंबर दिए गए। नगर पालिका काे अधिकारी के दाैरे व स्वच्छ मंच के पूरे 100-100 अंक मिले हैं। इसी तरह डेली रिपोर्टिंग के 75, सिटीजन फीडबैक के 98, ज्वाइंट डायरेक्टर से 85 अंक मिले। सिवनी-बानापुरा सीएमओ 100 अंक दिए। इसी तरह स्वच्छ मंच में भी पूरे अंक मिले हैं।

लाेगाें और कर्मचारियों के सहयोग से गंदगी भारत छाेड़ाे अभियान- मध्यप्रदेश में नगर पालिका ने अच्छा प्रदर्शन किया है। साफ-सफाई के प्रति लाेग जागरूक हाे रहे हैं। आगे भी इसी तरह व्यवस्था बनाई जाएगी। अब हरदा काे नंबर-1 पर लाने का लक्ष्य है।
सुरेंद्र जैन, नपाध्यक्ष, हरदा

अलग-अलग चरणों में यह हुआ

  • पहला चरण 16 से 18 अगस्त : लाेगाें काे स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। व्यक्तिगत शौचालयों का रखरखाव एवं कचरे के ढेरों काे हटाया गया।
  • दूसरा चरण 19 से 21 अगस्त : नाे-प्लास्टिक और 4-आर यानी रिसाइकल, रि-यूज, रिड्यूज एवं रिफ्यूज काे लेकर जागरूकता अभियान चलाया।
  • तीसरा चरण 22 से 24 अगस्त : इस दाैरान काेविड- 19 की परिस्थितियों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
  • चाैथा चरण 25 से 27 अगस्त : स्त्रोत पर पृथक्करण तथा नगरीय कचरे का प्रसंस्करण।
  • पांचवां चरण 28 से 30 अगस्त : सार्वजनिक स्थानों व सार्वजनिक शौचालयों की सफाई की गई।



Source link