Tilawad police checkpoint launched a campaign | तिलावद पुलिस चौकी ने चलाई मुहिम

Tilawad police checkpoint launched a campaign | तिलावद पुलिस चौकी ने चलाई मुहिम


तिलावद7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस चौकी तिलावद के बल ने ग्राम पंचायत के साथ कोरोना संक्रमण से बचने के लिए चलाई मुहिम में मंगलवार को गांव के जोड़ पर नेशनल हाइवे पर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर मास्क नही लगाने पर जुर्माना वसूला। इस दौरान मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव के उपाय बताये। पुलिस चौकी प्रभारी इनिम टोप्पो, पंचायत सचिव हेमराज वर्मा, पटवारी आशीष तिवारी, राहुल वर्मा सहित पुलिसकर्मि मौजूद रहे।



Source link