Today the application window will be closed, check application status with these 5 steps, exam on December 15 | आज एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी, इन 5 स्टेप्स से चेक करें एप्लीकेशन स्टेटस, पहले चरण की परीक्षा 15 दिसंबर को होगी

Today the application window will be closed, check application status with these 5 steps, exam on December 15 | आज एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी, इन 5 स्टेप्स से चेक करें एप्लीकेशन स्टेटस, पहले चरण की परीक्षा 15 दिसंबर को होगी


  • Hindi News
  • Career
  • Today The Application Window Will Be Closed, Check Application Status With These 5 Steps, Exam On December 15

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ( RRB) द्वारा कराई जाने वाली NTPC परीक्षा की एप्लीकेशन विंडो आज बंद हो जाएगी। लिहाजा कैंडिडेट्स के लिए अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना का अंतिम दिन है। इस परीक्षा के जरिए रेलवे में 1 लाख 40 हजार 640 पदों पर भर्ती की जाएगी।

15 दिसंबर को पहले चरण की परीक्षा

RRB पहले चरण के लिए होने वाली कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम ( CBT) 15 दिसंबर, 2020 को आयोजित कराएगा। हालांकि, परीक्षा का पूरा शेड्यूल अब तक जारी नहीं किया गया है। NTPC का नोटिफिकेशन जनवरी, 2019 में जारी हुआ था। तब से ही भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई है। पिछले महीने सोशल मीडिया समेत देश के कई हिस्सों में हुए छात्रों के प्रोटेस्ट के बाद रेलवे ने पहले चरण की परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया।

ऐसे चेक करें एप्लीकेशन स्टेटस

  1. ऑफिशियल वेबसाइट rrbonlinereg.co.in विजिट करें
  2. एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें
  3. अपने शहर का चुनाव करें
  4. नया पेज ओपन होने पर लॉगइन करें
  5. एप्लीकेशन स्टेटस आपके सामने होगा





Source link