दतिया15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पिछले 10 दिन के अंदर विधानसभा उप चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मप्र शासन ने जिले में पदस्थ अफसरों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर कर डाले। सोमवार देर रात जारी हुई अंतिम सूची में जिले के बड़ौनी में पदस्थ एसडीओपी धर्मेंद्र सिंह तोमर का तबादला चंबल जोन कार्यालय में किया गया। जबकि उनके स्थान पर उज्जैन के महिदपुर एसडीओपी उपेंद्र दीक्षित को बड़ौनी एसडीओपी बनाया गया है।
बता दें कि पिछले 10 दिन में करीब दर्जन भर अफसरों के स्थानांतरण मप्र शासन ने किए हैं। इनमें चार साल से जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, शिक्षा विभाग में पदस्थ डीपीसी अशोक त्रिपाठी, जिला खनिज अधिकारी प्रदीप तिवारी, बड़ौनी, इंदरगढ़ नगर परिषद में पदस्थ प्रभारी सीएमओ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी जोशी, कृषि उप संचालक आरएन शर्मा, कृषि विस्तार अधिकारी डीएस राजपूत समेत कई अधिकारी हैं जो कि या तो दतिया जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित कर दिए गये या फिर मूल पदों पर भेज दिए गए।
सोमवार को देर रात एसडीओपी के स्थानांतरण सूची जारी हुई जिसमें बड़ौनी एसडीओपी तोमर का जिले से बाहर चंबल जोन कार्यालय में स्थानांतरण किया गया है।