- Hindi News
- National
- Wait A Day For Family, Funeral Could Not Be Found; The Case Of The Youth Being Maimed By The Revolver Of The Station In charge
सतना16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सतना में कांग्रेस विधायक के घर थे परिजन
सिंहपुर थाने में पुलिस अभिरक्षा के दौरान थाना प्रभारी विक्रम पाठक की सर्विस रिवॉल्वर की गोली से चोरी के संदेही राजपति कुशवाहा की मौत के 3 दिन बाद भी मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। उसके गांव नारायणपुर गांव में पुलिस-प्रशासन ने अंतिम संस्कार के सभी प्रबंध कर लिए थे लेकिन परिजन तो दूर कोई करीबी रिश्तेदार भी गांव में नहीं था। शाम हाेते ही अफसर एक-एक कर लौट गए। दरअसल, राजपति के परिजन सतना में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाह के घर थे। अपर कलेक्टर विमलेश सिंह विधायक के घर गईं, लेकिन परिजन से नहीं मिल सकीं।
परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी : विधायक
विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने दोपहर बाद अपने घर राजपति की पत्नी सुशीला कुशवाहा और बेटी शिवानी के साथ अन्य परिजनों को प्रेस कांफ्रेंस में पेश किया। कुशवाहा ने बताया कि पुलिस के डर से परिवार उनके घर आ गया था। इस परिवार की सुरक्षा और न्याय दिलाना उनकी जिम्मेदारी है।