मंडला में अजगर के पेट से निकली जिंदा लोमड़ी, देखें- लाइव Video | mandla – News in Hindi

मंडला में अजगर के पेट से निकली जिंदा लोमड़ी, देखें- लाइव Video | mandla – News in Hindi


अजगर ने लोमड़ी उगला.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला (Mandla) से एक अजगर (Python) का लाइव वीडियो (Live Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है.

मंडला. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला (Mandla) से एक अजगर (Python) का लाइव वीडियो (Live Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में भारी भरकम अजगर जिंदा लोमड़ी (fox) को उगलते दिख रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) मंडला के कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) का बताया जा रहा है. अजगर लोमड़ी को जिंदा निगलने के बाद आराम फरमा रहा था. कुछ ग्रामीणों ने अजगर को लोमड़ी निगलते देख लिया था. इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया. ग्रामीणों के शोर के कुछ देर बाद अजगर ने लोमड़ी को उगल दिया.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते बीते सोमवार को मंडला के सरही गांव में अजगर एक लोमड़ी को जिंदा निगल गया. फिर ग्रामीणों के शोर मचाने के कुछ देर बाद अजगर लोमड़ी को उगलना शुरू किया. इसका वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पर्यटकों का पसंदीदा जगह है कान्हा नेशनल पार्कबता दें कि मध्य प्रदेश में कान्हा नेशनल पार्क पर्यटकों का भी पसंदीदा जगह है. आम दिनों में यहां पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है, लेकिन कोरोना महामारी के फैलने के बाद से यहां पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आई है. वायु मंडल के लिहाज से ये जगह वन्य जीवों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है. कान्हा नेशनल पार्क से वन्य जीवों के कई रोचक वीडियो व फोटो आए दिन सामने आते रहते हैं.





Source link