शिवराज सरकार में मंत्री रामकिशोर कावरे.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव (By-Election) के बीच शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chauhan) के एक मंत्री के भाई ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2003 से अदालत ने उसे 7 साल की सजा काटने के बाद पैरोल पर रिहा कर दिया. पैरोल इस शर्त पर दी गई थी कि आवेदक किसी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त नहीं होगा. हाई कोर्ट से सजा के खिलाफ दायर अपील भी खारिज हो चुकी है. इसके बाद से राजकुमार लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जा रहा है.
पूर्व सांसद ने बताया 10 साल मे 17 आपराधिक वारदातें
याचिका में बताया गया है कि पैरोल पर छूटा राजकुमार कावरे खुद बालाघाट में ही अवैध रेत के कारोबार पर कब्जा कर रखा है. याचिका में राजकुमार के 2003 से लेकर 2013 के लगभग 17 अपराधिक प्रकरण की जानकारी भी दी गई है. इन दलीलों के साथ यह अनुरोध किया गया है कि राजकुमार कावरे की पैरोल निरस्त की जाए. मामले पर अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को नियत की गई है.