बाड़ी20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- ऑनलाइन सदस्यता और नई शिक्षा नीति को लेकर एबीवीपी की बैठक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बाड़ी की बैठक बुधवार को भरतपुर विभाग संयोजक अभिनव सिंह के आतिथ्य में एबीवीपी कार्यालय पर हुई। बैठक में ऑनलाइन सदस्यता के साथ नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा की गई।
अभिनव सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन सदस्यता एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों को लेकर सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को अवगत कराया गया साथ में नई शिक्षा नीति को लेकर भी पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिला छात्रा प्रमुख काजल परमार ने हाथरस में हुई 19 वर्षीय बालिका के साथ दर्दनाक घटना को लेकर परिषद द्वारा घोर निंदा की गई और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और सजा दिलाने की मांग की साथ2 मिनट का मौन रख मृतक बालिका को श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में जिला संयोजक दिनेश गुर्जर ने सभी सदस्यों से ऑनलाइन सदस्यता कराकर अधिक से अधिक छात्रों एवं युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया। इस दौरान ओमवीर अंदाना,विशाल राजोरिया,राहुल कौशल,गौरव शाक्य,कुणाल बंसल,विनीत शाक्य,विवेक नागर,मुरारी मीणा,ओमवीर,उमाशंकर सेन,अभिषेक सिकरवार,साजना बानो और काजल जाट के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।