जबलपुर15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शासन के स्पष्ट आदेश हैं कि दुकानों में बाहर ही सभी ब्रांड की शराब के दाम प्रकाशित किए जाएँ। इसके बाद भी कुछ दुकानों में अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है। आबकारी विभाग ने बुधवार को ऐसी ही 25 दुकानों पर कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया।
सहायक आबकारी अधिकारी जगदीश जैन ने बताया कि मेसर्स प्रभा स्टार भागीदार राजीव जायसवाल के विरुद्ध गणेश चौक, रानीताल, मदन महल, सिहोरा, काँचघर, शहपुरा, शारदा चौक, बरगी, गोरखपुर, व्हीकल तिराहा, घमापुर, क्षेत्रीय बस स्टैंड, मढ़ाताल, विजयनगर, कँचनपुर व बिलहरी स्थित विदेशी शराब दुकानों पर कार्यवाही की गई है। इसके अलावा बरगी, मीरगंज, गढ़ा पुरवा, पनागर, सालीवाड़ा, बिजोरी, खितौला व गंगासागर की देशी शराब दुकानों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इसके साथ ही दुकान संचालक से इस संबंध में स्पष्टीकरण माँगा गया है।