An eight-foot-tall python entered the house and held the child’s feet, the family saved | घर में घुसे आठ फीट लम्बे अजगर ने बालक के पैर जकड़े, परिजन ने बचाया

An eight-foot-tall python entered the house and held the child’s feet, the family saved | घर में घुसे आठ फीट लम्बे अजगर ने बालक के पैर जकड़े, परिजन ने बचाया


जबलपुर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भेड़ाघाट के ग्राम भड़पुरा में रहने वाले अशोक प्रजापति के घर में बुधवार की दोपहर एक आठ फीट लंबा अजगर घुस गया, अजगर ने किचन के बाहर खड़े अशोक के बेटे के पैर को जकड़ते हुए उसे डस लिया, लेकिन इसी बीच परिजन पहुँच गए जिन्होंने बच्चे को अजगर के चंगुल से छुड़ा लिया।

अशोक की सूचना पर सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे पहुँचे और अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा। इसी तरह शाम करीब 5 बजे गंगा नगर गढ़ा निवासी रविनारायण गोहिया के मकान में गरेटा प्रजाति का साँप घुस गया था, जिसे गजेन्द्र दुबे ने पकड़कर जंगल में छोड़ा।

कोबरा ने मचाया उत्पात
एक अन्य घटना लालमाटी में रहने वाली रामलली बाई के घर में हुई, जहाँ कोबरा प्रजाति का एक साँप तीन दिनों से उत्पात मचा रहा था। सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा ने पहुँचकर खप्पर के नीचे छिपे कोबरा को पकड़कर पाटबाबा के जंगल में छोड़ा।



Source link