Cow died in an accident, highway petrol car was tied with rope and dragged dead body | हादसे में गाय की मौत, हाईवे की पेट्रोलिंग गाड़ी रस्सी से बांधकर घसीटकर ले गई शव

Cow died in an accident, highway petrol car was tied with rope and dragged dead body | हादसे में गाय की मौत, हाईवे की पेट्रोलिंग गाड़ी रस्सी से बांधकर घसीटकर ले गई शव


शिवपुरी14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गाय की हादसे में मौत के बाद हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी से शव को बांधा और घसीटकर ले गए

ग्वालियर से शिवपुरी के बीच फोरलेन हाRवे पर आवारा मवेशियों को हटाने और हादसे में मौत होने पर शव व्यवस्थित तरीके से डिस्पोजल करने जिम्मेदार संबंधित टोल प्लाजा संचालित करने वाले कंपनी को दी गई है, लेकिन सतनवाड़ा में एक गाय की हादसे में मौत के बाद हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी से शव को बांधा और घसीटकर ले गए।

इस क्रूरता का वीडियो वायरल होने के बाद एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश गुप्ता सफाई दे रहे हैं कि हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी से घसीटकर गाय का शव ले जाने के इस मामले में कार्रवाई करेंगे।



Source link