मुरैना8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अधिक मास के दौरान जनकल्याण की भावना से शहर की रुई की मंडी स्थित शिवमंदिर से जुड़े श्रद्धालु शिवलिंग बना रहे हैं। पं. रवि शंकर शर्मा ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन के दौरान भगवान शिव से देश को कोरोना से मुक्ति करने की प्रार्थना की जा रही है, वहीं लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की जा रही है। श्रद्धालुओं द्वारा शिव मंदिर में सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक रोजाना 11 हजार शिवलिंग बनाए जा रहे हैं। आयोजन 16 अक्टूबर तक निरंतर चलेगा जिसमें सवा लाख शिवलिंग निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है। शिवलिंग का निर्माण कर रहे श्रद्धालुओं में उमाशंकर शर्मा, अंजलि गुप्ता, दीपक गुप्ता, नीतू गुप्ता, दीपक शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा आदि शामिल हैं।