Hyundai लाई धमाकेदार स्पेशल ऑफर! इन कारों पर दे रही 60000 रु तक की बंपर छूट- जानिए सबकुछ | auto – News in Hindi

Hyundai लाई धमाकेदार स्पेशल ऑफर! इन कारों पर दे रही 60000 रु तक की बंपर छूट- जानिए सबकुछ | auto – News in Hindi


हुंडई की इन कारों पर मिले रही बंपर छूट

Hyundai Motors अपने कुछ चुनिंदा मॉडलों पर ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर्स लेकर आई है. कंपनी अपने 6 मॉडल पर 60 हजार रुपये तक की बंपर छूट दे रही है.

भारत में त्योहारी सीजन शुरु होने वाला है, इसके ठीक पहले ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लांच करने में लगी हुई हैं. साउथ कोरियन ऑटोमेकर हुंडई (Hyundai) अपने कुछ चुनिंदा मॉडलों पर ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर्स लेकर आई है. कंपनी अपने छह मॉडल पर 60 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. अगर आप इस सीजन नई कार खरीदने के लिए मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. आइए जानते हैं हुंडई के इन आकर्षक ऑफर्स के बारे में.

Hyundai Aura: 25000 रुपये तक की बचत
हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) कंपनी के नए मॉडलों में से एक है. अगर आप Hyundai Aura को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी इस मॉडल पर 25 हजार रुपये तक का आकर्षक ऑफर दे रही है.

Hyundai Grand i10 Nios: 25000 रुपये की छूटकार बाजार में हुंडई ग्रैंड आई10 निऑस (Hyundai Grand i10 Nios) को फोर्ड फीगो और मारुति सुजुकी की स्विफ्ट की टक्कर की कार माना जाता है. क्योंकि यह मॉडल कंपनी के सक्सेसर मॉडल में से एक है. कंपनी इस कार पर भी ग्राहकों को 25 हजार रुपये तक डिस्काउंट दे रही है.

ये भी पढ़ें : खरीदें इलेक्ट्रिक कार और पाएं सब्सिडी! Tata, Mahindra से लेकर MG मोटर की 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक कार

Hyundai Santro: 45000 रुपये तक का फायदा
कंपनी का यह मॉडल बजट हैचबैक कारों में से एक है. ऐसे में ग्राहकों के पास इस कार को खरीदने पर 45 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है. बता दें कि यह मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वालों में से एक है. इसलिए आपके पास इस फेस्टिव सीजन में इसे खरीदने का सुनहरा मौका है.

Hyundai Grand i10: 60000 रुपये का डिस्काउंट
हुंडई की पॉपुलर कारों में से एक हुंडई ग्रैंड आई10 भी शामिल है. कंपनी ने साल 2013 में i10 को रिप्लेस कर पॉवरफुल मॉडल ग्रैंड आई10 को मार्किट में उतारा था. ऐसे में आपको इस कार को खरीदने के लिए 60 हजार रुपये तक की बड़ी छूट मिल सकती है.

ये भी पढ़ें : 15 अक्टूबर को लॉन्च होगी BMW 2 Series Gran Coupe, जानें क्या है खासियत

Hyundai i20: 60000 रुपये की छूट
कंपनी ने अपने इस मॉडल को और पावरफुल करने के लिए इसे BS6 इंजन के साथ पेश किया था. ऐसे में अपग्रेड होने के बाद यह मॉडल सिर्फ पेट्रोल इंजन में मौजूद है. अब आप इस कार को ऑफर के चलते 60 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं.

यहां मिलेगी सभी जानकारी
बता दें कि कंपनी के द्वारा इन मॉडल पर दिए जा रहे कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट जैसे ऑफर्स सिर्फ 30 सितंबर तक के लिए हैं. ऐसे में इन ऑफर्स पर कार के वेरिएंट, डीलरशिप, कलर और शहर के आधार पर अलग-अलग शर्ते हो सकती हैं. इसलिए इसकी ज्यादा जानकारी के लिए पहले कंपनी की डीलरशिप से जरूर संपर्क करें.





Source link