Indore Fake Robbery; Madhya Pradesh Police Expose Loot Incident Within 12 Hours In Aerodrom Area | रात 9.45 बजे थाने पहुंचा युवक, बोला- बाइकर्स ने मारपीट कर 20 हजार रुपए लूटे, पुलिस ने जांच की तो झूठी निकली कहानी

Indore Fake Robbery; Madhya Pradesh Police Expose Loot Incident Within 12 Hours In Aerodrom Area | रात 9.45 बजे थाने पहुंचा युवक, बोला- बाइकर्स ने मारपीट कर 20 हजार रुपए लूटे, पुलिस ने जांच की तो झूठी निकली कहानी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Fake Robbery; Madhya Pradesh Police Expose Loot Incident Within 12 Hours In Aerodrom Area

इंदौर41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने बाइक सवार को पकड़कर पूछा तो वह बोला – रंजिश के कारण लीलाधर ने झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

  • फरियादी का एक अन्य व्यक्ति से रुपयों को लेकर विवाद चल रहा है, वह उसे ही फंसाना चाह रहा था
  • युवक ने पुलिस को बताया कि बाइक सवारों ने इन्फोसिस कंपनी के पीछे नरीमन तिराहे पर उसे लूटा

ऐरोड्रम थाना पुलिस ने नरीमन तिराहे पर एक दिन पहले मारपीट कर 20 हजार रुपए लूटे जाने के मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपी कोई और नहीं, खुद फरियादी निकला। फरियादी ने खुद ही रुपयों के लेन-देन को लेकर लूट की कहानी बनाई थी। ऐसा कर वह दूसरी पार्टी को फंसाना चाह रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

30 सितंबर की रात 9.45 बजे फरियादी लीलाधर पिता दयाराम चडोकर निवासी नंदबाग काॅलोनी पुलिस के पास पहुंचा और अपने साथ लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने बताया कि इन्फोसिस कंपनी के पीछे नरीमन तिराहे पर दो अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर आए और पेट्रोल खत्म होने पर बाइक को पीछे से धक्का देने के लिए कहा। जब उसने उनकी हेल्प करना चाही तो उन्होंने कट्टा और चाकू दिखाकर धमकाया और जेब में रखे 20 हजार रुपए निकाल लिए। आरोपी उसके पास मौजूद कागजात भी लेकर भाग निकले।

पुलिस ने लूटे गए 20 हजार रुपए के संबंध में फरियादी से जानकारी चाही तो उसने बताया कि ये रुपए वह अपने परिचित मनीष वर्मा निवासी गांधी नगर (इंदौर) से लेकर घर जा रहा था। आरोपी द्वारा बताए गए बाइक के नंबर से पुलिस ने वाहन मालिक की तलाश की। बाइक पूरनलाल पिता छोटेलाल निवासी 15 सुंदर नगर के नाम से होना पाई गई।

पुलिस ने पूरनलाल के बेटे गौरीशंकर से पूछताछ की तो उसने बताया कि हमारा और लीलाधर का रुपयों के लेन-देन काे लेकर विवाद चल रहा है। लीलाधर हमसे अवैध रूप से ब्याज की बड़ी राशि मांग रहा है। यह मामला कोर्ट में भी चल रहा है। इसी रंजिश के कारण लीलाधर ने यह झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने लीलाधर से पूछताछ की तो उसने भी सही बात बता दी।



Source link