IPL 2020 KKR vs RR: Dinesh Karthik said We Won the Match but still need Improvement | IPL 2020 KKR vs RR: जीत के बाद दिनेश कार्तिक ने कही ये अहम बात

IPL 2020 KKR vs RR: Dinesh Karthik said We Won the Match but still need Improvement | IPL 2020 KKR vs RR: जीत के बाद दिनेश कार्तिक ने कही ये अहम बात


दुबई : कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने बेशक बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) को मात देते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की हो, लेकिन टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा है कि टीम के प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश है. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए. राजस्थान की टीम ये मैच 37 रनों से हार गई.

मैच के बाद कार्तिक ने कहा, ‘मैं इसे परफेक्ट नहीं कहूंगा. कई ऐसी जगहें हैं जहां हमें सुधार करने की जरूरत है. यह शानदार मैच था. कई चीजों ने मुझे संतुष्टि दी.’ कार्तिक ने टीम के युवा खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की. वो शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी से काफी खुश नजर आए और टीम की टाइट फील्डिंग से भी संतुष्ट दिखे.

उन्होंने कहा, ‘शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जिस तरह से शुरुआत की वो मुझे अच्छा लगा. आंद्रे रसेल (Andre Russell) और इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने जिस तरह से खेला उससे भी मैं खुश हूं. अच्छी बात ये थी कि युवा खिलाड़ी कैच के लिए जा रहे थे, चाहे वो कितना भी ऊंचा क्यों न हो. यह काफी खास है. उनके लिए यहां आकर अपना खेल खेलना शानदार था.’
इनपुट-आईएएनएस)





Source link