Madhavrao brought the gift of rail and development works first: Kushwaha | रेल और विकास कार्यों की सौगात सबसे पहले माधवराव लेकर आए: कुशवाह

Madhavrao brought the gift of rail and development works first: Kushwaha | रेल और विकास कार्यों की सौगात सबसे पहले माधवराव लेकर आए: कुशवाह


शिवपुरी6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • पहली बार भाजपाइयों ने पुराने कांग्रेसियों के साथ माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

कोटा गांव हत्याकांड के 13वें आरोपी मंगलवार को पोहरी एसडीओपी कार्यालय में हाजिर हो गया। देहात थाना पुलिस ने हत्या के 12 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आखिरी व 13वां नारायण पुत्र गुलाब सिंह धाकड़ फरार था। देहात थाना टीआई सुनील खेमरिया ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी थे और कोटा स्थित नारायण धाकड़ के घर कुर्की करने का नोटिस भी चस्पा कर दिया था इस कारण दबाव मंे आकर आरोपी पोहरी एसडीओपी कार्यालय में हाजिर हो गया। देहात पुलिस ने आरोपी को लगाकर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायाधीश ने जेल भेज दिया।



Source link