- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Sheour
- Online Studies Of UG PG In The College From Today, Group Of Students, Meeting Of Professors In PG College, Explain The Directions Received From Higher Education Department
श्योपुर16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कॉलेज विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। शासकीय पीजी कॉलेज प्रबंधन ने बुधवार काे इसके लिए सभी तैयारी कर ली है। यूजी प्रथम वर्ष अाैर एमए एम काॅम प्रवेश के छात्र-छात्राअाें काे अाॅनलाइन पढ़ाने के लिए साेशल मीडिया पर अलग अलग ग्रुप बना कर उनमें छात्रों को जोड़ा गया। इन ग्रुप में लेक्चर के वीडियो भेजे जाएंगे । यूजी और पीजी के छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन पढ़ाई 1 अक्टूबर से प्रारंभ हाेकर 30 नवंबर तक चलेगी। इसके लिए बुधवार काे कॉलेज में सभी प्राध्यापकों काे बैठक में उच्च शिक्षा विभाग से मिले दिशा निर्देश के बारे में बताया गया। काॅलेज प्राचार्य डाॅ. एसडी राठाैर ने बताया कि कोविड 19 के चलते ऑनलाइन पढ़ाई कराकर कोर्स पूरा कराने के लिए
कहा गया है, ताकि छात्रों को महामारी से बचाया जा सके। जल्दी कोर्स पूरा कराकर मार्च-अप्रैल में परीक्षा कराई जाएगी। छात्रों के अलग-अलग ग्रुप बनाए हैं। छात्रों काे अलग-अलग विषय की ग्रुपवार पढ़ाया जाएगा। एक ग्रुप में 50 से 60 छात्रों काे जाेड़ा गया है। प्राध्यापक अपने-अपने विषय की ऑडियो वीडियो बनाकर उनको साेशल मीडिया ग्रुप पर डालेंगे। ग्रुप में सभी प्राध्यापकों के माेबाइल नंबर रहेंगे। कोई भी समस्या आने पर छात्र संबंधित प्राध्यापक से अपनी पढ़ाई से संबंधित समस्या बता कर समझ सकेंगे।