शिवपुरी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इन दिनों ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन करने की प्रेरणा विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा दी जा रही है। इसी क्रम में जैन मिलन और महिला जैन मिलन द्वारा अब से कुछ दिन पूर्व प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया। जिसमें बच्चों को पुराणों के आधार पर पात्र बनकर अपनी भक्ति प्रदर्शित करनी थी। इसी क्रम में शहर के कई बच्चों ने अपने घर पर पारंपरिक वेशभूषा पहनकर पात्र बनकर भगवान की भक्ति के गीत और नृत्य प्रस्तुत किए और कई बच्चों ने दो मोनो एक्टिंग करके इस प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया।खास बात यह रही कि जैन मिलन के अध्यक्ष रविंद्र जैन और मंत्री अरविंद जैन बंटी के साथ पदाधिकारियों और सदस्यों ने इन बच्चों के प्रोत्साहन के लिए विशेष पुरस्कार देने की घोषणा भी की।अब आगामी दिनों में