Referee did not create ruckus even after two hours of bandaging the injured man in the accident | हादसे में घायल युवक को पट्टी करने के दो घंटे बाद भी नहीं किया रैफर, हंगामा

Referee did not create ruckus even after two hours of bandaging the injured man in the accident | हादसे में घायल युवक को पट्टी करने के दो घंटे बाद भी नहीं किया रैफर, हंगामा


कराहल18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • परिजन के हंगामा करने के बाद पहुंचे डॉक्टर तब किया रैफर

हादसे में घायल युवक को पट्टी करने के दो घंटे बाद भी डॉक्टर के द्वारा जिला अस्‍पताल रैैैैफर नहीं करने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना मंगलवार की देर रात की है। इसके बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेता की समझाइश पर परिजन शांत हुए और डॉक्टर के द्वारा उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार गोठरा निवासी गोविंद आदिवासी मंगलवार की रात करीब 9 बजे कराहल से वापस अपने गांव गोठरा की ओर जा रहा था। वह जैसे ही लोनार माता मंदिर के पास पहुंचा उसकी बाइक फिसल गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए कराहल के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्‍टर ने उसे प्राथमिक उपचार और पट्टी करने के

बाद रैफर करने बात कहकर चले गए। दो घंटे तक उसे एंबुलेंस लेने नहीं पहुंची और न हीं डॉक्टर देखने के लिए आए तो परिजन ने नर्स से पूछताछ शुरू की। लेकिन नर्स ने उल्टा उन्हें फटकार लगाकर भगा दिया। इससे नाराज परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके साथ ही भाजपा नेता महेश भारद्वाज भी मौके पर पहुंच गए और हंगामे को शांत कराकर घायल को जिला अस्पताल रैफर करा दिया।



Source link