Sarangpur farmer deposited Rs 1.95 lakh in cooperative bank | सारंगपुर के किसान ने सहकारी बैंक में जमा कराए 1.95 लाख रुपए

Sarangpur farmer deposited Rs 1.95 lakh in cooperative bank | सारंगपुर के किसान ने सहकारी बैंक में जमा कराए 1.95 लाख रुपए


खिरकिया11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चौकड़ी समिति अंतर्गत समर्थन मूल्य पर चना खरीदी में फर्जी बिल बनाकर किसानों के खाते में राशि जमा करा दी गई। ऐसे 38 किसानों से करीब 54 लाख रुपए के भुगतान की रिकवरी की प्रक्रिया जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। सहकारिता विभाग ने फर्जी तरीके से चना बेचने का भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों के विरुद्ध थाना छीपाबड़ में आवेदन भी दिया है। हालांकि अभी तक पुलिस ने एक भी फर्जी किसान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज नहीं किया है। इस बीच कुछ किसानों ने गलत भुगतान अब शासन को वापस जमा कराना भी शुरू कर दिया है।

बुधवार को सारंगपुर के संदीप पिता जयनारायण विश्नाेई ने जिला सहकारी बैंक की खिरकिया शाखा में 1 लाख 95 हजार रुपए जमा करा दिए हैं। अब चना खरीदी घोटाले में 37 किसानों से राशि की रिकवरी शेष है। जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक अनिल शर्मा ने बताया कि संदीप पिता जयनारायण ने 29 सितंबर को आवेदन देकर उसके खाते में चौकड़ी समिति की राशि जमा होने की जानकारी दी थी। किसान ने उसके स्टेट बैंक खाते से 1 लाख 95 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा दिए हैं।



Source link