Smugglers brought 20 kg of Ganja consignment from Satna; Two lakh worth of Ganja caught in Madhotal region | सतना से 20 किलो गाँजे की खेप लेकर आए तस्कर; माढ़ोताल क्षेत्र में पकड़ा गया दो लाख कीमत का गाँजा

Smugglers brought 20 kg of Ganja consignment from Satna; Two lakh worth of Ganja caught in Madhotal region | सतना से 20 किलो गाँजे की खेप लेकर आए तस्कर; माढ़ोताल क्षेत्र में पकड़ा गया दो लाख कीमत का गाँजा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Smugglers Brought 20 Kg Of Ganja Consignment From Satna; Two Lakh Worth Of Ganja Caught In Madhotal Region

जबलपुरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मादक पदार्थ के कारोबार की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान माढ़ोताल पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक बाइक सवार तस्करों को पकड़कर उनके पास से 20 किलो 2 सौ ग्राम गाँजा जब्त किया है। पूछताछ में बाइक सवार सतना के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो अपने साथ गाँजा लेकर आये थे उनके साथ एक 17 वर्षीय किशोर भी पकड़ा गया है। इस संबंध में टीआई रीना पांडे ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल पर तीन लोग कटनी तरफ से कटंगी बायपास की तरफ आ रहे हैं उनके पास बैग में बड़ी मात्रा में गाँजा है।

सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कटंगी बायपास पांडवा ढाबा के पास बाइक को रोका और उसमें सवार अजय पटैल अमरपाटन जिला सतना, राहुल पटैल सतना हाल पता तेवरी जिला कटनी एवं एक 17 वर्षीय किशोर को पकड़ा और उनके पास मिले बैग के संबंध में पूछताछ किए जाने पर बैगों में किराना सामान रखा होना बताया, तलाशी लेने पर बैगों में गाँजा भरा हुआ था। उनके पास से 20 किलो 2 सौ ग्राम गाँजा करीब दो लाख कीमत का जब्त कर पूछताछ की जा रही है कि वे शहर में किसे गाँजा सप्लाई करने आये थे।



Source link