SSC CGL 2018| SSC Combined Graduate Level (CGL) Tier 3 Exam Result Released; 32,001 Candidates Achieve Success, Exam was done in December 2019 | कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 3 परीक्षा का रिजल्ट जारी, 32,001 कैंडिडेट्स ने हासिल की सफलता, दिसंबर 2019 में हुआ था एग्जाम

SSC CGL 2018| SSC Combined Graduate Level (CGL) Tier 3 Exam Result Released; 32,001 Candidates Achieve Success, Exam was done in December 2019 | कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 3 परीक्षा का रिजल्ट जारी, 32,001 कैंडिडेट्स ने हासिल की सफलता, दिसंबर 2019 में हुआ था एग्जाम


  • Hindi News
  • Career
  • SSC CGL 2018| SSC Combined Graduate Level (CGL) Tier 3 Exam Result Released; 32,001 Candidates Achieve Success, Exam Was Done In December 2019

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2018 की टियर 3 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। दिसंबर 2019 में हुई इस परीक्षा में कुल 41,803 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। इन उम्मीदवारों में से कुल 32,001 उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 33 नंबर हासिल करने होते हैं। परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट्स अब डॉक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन प्रोसेस में शामिल होंगे। कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट भी होगा।

नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी

इस बारे में SSC ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि, “एलिजिबल कैंडिडेट्स के लिए CPT / DEST / डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों पर अपलोड कर दिया जाएगा। साथ ही ऐसे उम्मीदवार जिन्हें कॉल लेटर नहीं मिले हैं, वे आयोग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं। “

11,271 रिक्तियों पर होगी भर्ती

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) के पद पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन तीन एग्जाम टियर 1, टियर 2 और टियर 3 के आधार पर होगा। हर एक लेवल पर कैंडिडेट्स का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। CGL 2018 परीक्षा के जरिए SSC विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कुल 11,271 रिक्तियों को भरने के लिए कैंडिडेट्स का चयन करेगा।



Source link