Students who cannot come to school, their siblings will be given education volunteer training | जो विद्यार्थी स्कूल नहीं आ सकते उनके भाई-बहनों को शिक्षा वालंटियर का प्रशिक्षण दिया जाएगा

Students who cannot come to school, their siblings will be given education volunteer training | जो विद्यार्थी स्कूल नहीं आ सकते उनके भाई-बहनों को शिक्षा वालंटियर का प्रशिक्षण दिया जाएगा


राजगढ़12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीआरसी डॉ. सुरेश वर्मा ने बुधवार को बिलापुरा और आसपास के गांवों में सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान 4 नए विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश भी दिया। बिलापुरा के मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक जुगलकिशोर शर्मा ने बताया कि अभी नियमित कक्षाएं शुरू नहीं हुई हैं। इसलिए “हमारा घर- हमारा विद्यालय’ योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को मोहल्ले में कक्षाएं लगाकर पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल में इस सत्र में 18 नए प्रवेश करवाए गए। बीआरसी ने विद्यार्थियों से होमवर्क, दक्षता उन्नयन, वर्क बुक अभ्यास, लेखन, मौखिक गणित आदि पर भी चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों से यह भी कहा कि जो विद्यार्थी स्कूल में नहीं आ सकते उनके भाई बहनों को वॉलंटियर्स के रूप में तैयार करें। ताकि वे अपने छोटे भाई बहनों को पढ़ा सकें। निरीक्षण के दौरान शिक्षिका अयोध्या पाटोदिया, मीना दीक्षित आदि मौजूद थीं।



Source link