Suspended DG Purushottam Sharma will now go to the Appeal Committee | सस्पेंड डीजी पुरुषोत्तम शर्मा अब अपील कमेटी में जाएंगे

Suspended DG Purushottam Sharma will now go to the Appeal Committee | सस्पेंड डीजी पुरुषोत्तम शर्मा अब अपील कमेटी में जाएंगे


भोपाल19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पत्नी को पीटने के मामले में निलंबित हो चुके डीजी स्तर के आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा अब गृह विभाग के फैसले को चुनौती देंगे। पुरुषोत्तम ने शासन स्तर की कार्रवाई को गलत मानते हुए कहा है कि नोटिस के जवाब को पढ़ा तक नहीं गया है। इस कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अपना पक्ष रखेंगे।

साथ ही निलंबन से वापस बहाली के लिए अपीलेट कमेटी में पुनर्विचार के लिए अपील करेंगे। कोर्ट जाने के पहले कैट (सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल) जाएंगे। शर्मा ने कहा कि अपील कमेटी से भी निराकरण नहीं हुए तो कोर्ट जाएंगे। उल्लेखनीय है कि शर्मा ने गृह विभाग के नोटिस के जवाब में पत्नी की पिटाई वाले वीडियो पर इसे महिला प्रताड़ना नहीं बल्कि पुरूष प्रताड़ना का मामला बताया था।



Source link