Today, electricity will be closed for 5 hours at Rajghat feeder | आज राजघाट फीडर पर 5 घंटे बंद रहेगी बिजली

Today, electricity will be closed for 5 hours at Rajghat feeder | आज राजघाट फीडर पर 5 घंटे बंद रहेगी बिजली


दतिया21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दतिया | शहर के राजघाट 11 केवी फीडर पर एक अक्टूबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए बिजली कंपनी के सहायक यंत्री अभिषेक मिश्रा ने बताया कि एक अक्टूबर को नगर पालिका द्वारा स्मार्ट सिटी वर्क का कार्य किए जाने के कारण 11 केवी राजघाट फीडर सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। जिसके चलते राजघाट काॅलोनी, शर्मायु दवाखाना, दूरदर्शन पटेल व गुरूनानक काॅलोनी, ज्योति नगर, मंगल ढाबा, पुलिस लाइन, रामनगर मस्जिद, सिद्धार्थ काॅलोनी से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।



Source link