- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Uttar Pradesh Hathras Rape Case; Madhya Pradesh People Protest In Indore, Demanded To Hang Accused
इंदौर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रदर्शन कर रहे लोग बोले- योगी सरकार और पुलिस प्रशासन को ऐसी हैवानियत करने वालों को कठोर से कठोर दंड देना चाहिए।
- यूपी के हाथरस की घटना के विरोध में महूनाका चौराहे पर महिलाएं सड़क पर उतरीं
- महिलाएं बोलीं- योगी सरकार को महिलाओं के लिए कड़े कानून बनाने की आवश्यकता
उत्तर प्रदेश के हाथरस में नाबालिग से गैंगरेप के बाद उसकी जघन्य हत्या के विरोध में गुरुवार काे महिलाओं ने यूपी पुलिस-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए महू नाका चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर कर माैन विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम याेगी आदित्यनाथ से आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। अर्चना राठौर के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में कई समाज के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे।

महू नाका चौराहे पर मौन प्रदर्शन किया।
अर्चना राठौर ने बताया कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं। महिलाओं और युवतियों के साथ-साथ अब नाबालिग लड़कियां भी यूपी में सुरक्षित नहीं हैं। योगी सरकार को महिलाओं के लिए यूपी में कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है। हाथरस की घटना को बीते कुछ समय ही हुआ है और आज यूपी के तीन और शहरों में फिर गैंगरेप की खबर से पूरे देश में गुस्सा है। योगी सरकार और पुलिस प्रशासन को ऐसी हैवानियत करने वालों को कठोर से कठोर दंड देना चाहिए। ताकि आगे किसी भी महिला के साथ इस प्रकार की घटना न हो।